Asli Awaz

सलमान के घर फायरिंग में रोहित गोदारा गैंग का नाम, CCTV में नजर आया शूटर कालू, लॉरेंस के लिए काम करता है गोदारा

मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रविवार (14 अप्रैल) की सुबह सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी. इस केस में पुलिस को फायरिंग करने और करवाने वाले को लेकर पुख्ता जानकारी मिल चुकी है. फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेन्स गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है.

वहीं, सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू है, जो रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है.

सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें सामने आईं. एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है. जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है. इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 का भी एक CCTV फुटेज मिला है, जो हरियाणा के रोहतक के एक ढाबे की है.

इसमें नजर आ रहे शूटर कालू का चेहरा मुंबई में सलमान के घर के सामने से मिले CCTV फुटेज में दिख रहे शख्स के चेहरे से मिल रहा है. यह संभावना जताई जा रही है कि कालू उर्फ विशाल राहुल ने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की है।.

CAPTCHA