Asli Awaz

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से धर दबोचा

एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपी पकड़े गए. सोमवार देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात के भुज से दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया. इनकी पहचान विक्की साहेब गुप्ता और सागर श्रीजोगेंद्र पाल के तौर पर हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं. इन्हें आज मुंबई लाया जाएगा.

इन दोनों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की थी. दोनों बाइक पर सवार होकर आए और 4 राउंड फायर किए. फायरिंग के वक्त सलमान अपने घर में ही थे. घटना के बाद सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

एक CCTV फुटेज में दिख रहा है दोनों आरोपियों ने स्पोर्ट्स कैप पहन रखी है और कंधे पर बैक टांगा हुआ था. इस फुटेज में दोनों सलमान के घर की तरफ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी लॉरेंस गैंग का हिस्सा हैं.

लॉरेंस कई हाई-प्रोफाइल लोगों के मर्डर के आरोप में इस वक्त तिहाड़ जेल में है. इन लोगों में सिद्धू मूसेवाला और राजपूत नेता और करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी शामिल हैं. खान को लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी.

मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि फायरिंग जिस बंदूक से की गई थी, वो 7.6 बोर की बंदूक थी. फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिली थी. पुलिस ने आरोपियों की एक बाइक भी जब्त की थी.

CAPTCHA