Asli Awaz

पटना: मेट्रो की क्रेन से टकराया ऑटो, 7 की मौत, रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने जा रहे थे जीरो माइल

पटना में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरा ऑटो मेट्रो के काम में लगी क्रेन से टकरा गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. एक घायल है. जिसकी स्थिति गंभीर बनी है. मरने वालों में एक 5 साल का बच्चा भी है. उसके पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

हादसा इतना भयानक था कि क्रेन से टकराते ही मौके पर 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. 3 लोगों की मौत अस्पताल में हुई. हादसा सुबह करीब पौने 4 बजे कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर हुआ.

बताया जा रहा है कि सभी लोग रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए ऑटो से निकले थे. ऑटो सुबह करीब 3 बजकर 44 मिनट पर मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ जा रहा था. मेट्रो के काम के लिए क्रेन पिलर्स उठा रही थी. ऑटो जैसे ही क्रेन के पास आया वो उससे टकरा गया.

मृतकों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा है. सभी रोहतास, नेपाल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और वैशाली के रहने वाले थे. 7 मृतकों के शव को PMCH में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है. पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है.

मरने वालों में मोतिहारी के मुकेश कुमार सहनी का 5 साल का बेटा अभिनंदन कुमार, लक्ष्मण दास, जनकपुरधाम, नेपाल और रोहतास के उपेन्द्र कुमार बैठा (38), पिता रामाशीष बैठा शामिल हैं.

हादसा रामलखन पथ की एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हुआ है. इसमें दिख रहा है कि सड़क पर क्रेन मेट्रो के पिलर्स उठा रही है. गाड़ियां वहां से गुजर रही हैं. थोड़ी देर में एक ऑटो आता है और क्रेन से टकरा जाता है. टकराते ही ऑटो पलट जाता है और सभी लोग सड़क पर गिर जाते हैं.

CAPTCHA