Asli Awaz

गर्मी की छुट्टियों में पश्चिम रेलवे चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेनें, सूरत के लोगों को होगा फायदा

बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब कुछ स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. अगले सप्ताह के बाद अधिकांश स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो जाएंगी. सूरत में रहने वाले प्रवासी छुट्टियां शुरू होते ही गांव चले जाते हैं. इसके चलते रेलवे और बसों में भारी भीड़ देखी जा रही है ओर लोगों को रेलवे टिकट नहीं मिलता है.

इस समस्या के समाधान और यात्रियों की सुविधा के लिए इस वर्ष पश्चिम रेलवे ने गगर्मी के छुट्टियों के के दौरान अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिनमें से 3 ट्रेनों से सूरत के लोगों को फायदा होगा. गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने सूरत सहित दक्षिण गुजरात के पर्यटकों को लाभ पहुंचाने के लिए सूरत-ब्रह्मपुर, उधना-मालदा टाउन और मुंबई वाराणसी के बीच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का नंबर 09069-09070 है. यह ट्रेन सूरत-ब्रह्मपुर-सूरत के बीच चलेगी. यह 17 और 24 अप्रैल के अलावा 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19 और 26 जून को चलेगी. यह ट्रेन सूरत से रवाना होगी. तीसरे दिन वह ब्रह्मपुर पहुंचेंगे. वापसी में यह ट्रेन 19 और 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को ब्रह्मपुर से रवाना होगी और अगले दिन सूरत पहुंचेगी.
इसके अलावा मुंबई सेंट्रल वाराणसी एक्सप्रेस नं. 09183-09184 मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन वाराणसी पहुंचेगी. ट्रेन 17 और 24 अप्रैल, 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19 और 26 जून को मुंबई से रवाना होगी. वापसी में यह ट्रेन वाराणसी से 19 और 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को चलेगी.  ट्रेन वापी, वलसाड, सूरत और वडोदरा सहित स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा उधना-मालदा टाउन ट्रेन संख्या 09011-09012 12 अप्रैल को उधना से रवाना होगी और 14 को मालदा-टाउन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 15 अप्रैल को मालदा टाउन से रवाना होगी और 17 को उधना पहुंचेगी. इन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन कोच होंगे. ये ट्रेनें अतिरिक्त किराये के साथ चलेंगी.

CAPTCHA