Asli Awaz

मंच पर रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सिकरवार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उन्हें संभाला

लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नीटू सिकरवार और अरुण श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया.

सिंधिया ने शिवपुरी में रोड शो के बाद नामांकन दाखिल किया. सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा उनके साथ रहे.

नामांकन से पहले सिंधिया ने गुना के हनुमान मंदिर में पूजा की. इसके बाद काफिले के साथ नामांकन करने गुना से शिवपुरी पहुंचे. रास्ते में उनका फूल-मालाओं से जगह-जगह पर स्वागत किया गया.

गुना सीट से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी राजगढ़ सीट से मंगलवार दोपहर पत्नी अमृता के साथ नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने जालपा माता मंदिर में पूजा की. राजगढ़ लोकसभा से भाजपा ने दो बार के सांसद रोडमल नागर को दिग्विजय के खिलाफ मैदान में उतारा है.

मुरैना-श्योपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल उर्फ नीटू सिकरवार ने भी नामांकन किया. सभा के दौरान वे मंच वे रो पड़े. PCC चीफ जीतू पटवारी ने उन्हें संभाला. नीटू के सामने भाजपा से शिवमंगल सिंह तोमर हैं.

भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने नामांकन भरा. वे 19 अप्रैल को फिर नामांकन भरेंगे. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा से होगा.

CAPTCHA