Asli Awaz

दहेज नहीं मिला तो नाबालिग को भगा ले आया पति, 15 दिन साथ रखा, महिला बोली- दूसरी पत्नी लाने की देता था धमकी

गरियाबंद में एक महिला ने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. 9 महीने की बच्ची को लेकर थाने पहुंची पीड़िता का कहना है कि दहेज नहीं देने पर पति पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को भगाकर घर ले आया है. मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

धुरुवापथरा में रहने वाली गंगा ध्रुव (23) के मुताबिक फरवरी 2022 में लखीधर ध्रुव (28) से उसकी शादी हुई थी. शादी के साल भर बाद से पति उससे दहेज की मांग करने लगा. महिला के मुताबिक दहेज नहीं देने पर दूसरी पत्नी ले आने की धमकी भी देता था. आरोपी ने 15 दिन पहले नाबालिग को भगाकर घर ले आया है, और उससे शादी करने जा रहा था.

महिला ने बताया कि बेटे की गलती को रोकने के बजाए सास-ससुर ने भी उसका साथ दिया. नाबालिग को दूसरी पत्नी बनाने के मसले का सामाजिक निराकरण कराने 13 अप्रैल को बैठक कराया. लेकिन समाज के प्रतिनिधियों ने मामला गैरकानूनी होने के कारण नाबालिग से दूसरी शादी करने की बात पर कोई फैसला नहीं सुनाया.

समाज के इस फैसले के बाद पत्नी को हिम्मत मिली और उसने 14 अप्रैल को नाबालिग विवाह रोकने बनी टीम को कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद टीम ने नाबालिग को रेस्क्यू कर उसके परिजनों को सौंप दिया. वहीं मंगलवार को थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

अमलीपदर थाना प्रभारी जयसिंह ध्रुवे ने कहा कि मामले में आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. भगा कर लाए नाबालिग लड़की के मां की रिपोर्ट के आधार पर भी आरोपी लखीधर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

CAPTCHA