Asli Awaz

रामनवमी पर कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर में हुआ विशेष श्रृंगार, भक्तों की जुटी भीड़

रामनवमी पर्व के अवसर पर आज पौराणिक तीर्थ स्थल सालगपुर कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर में हनुमानजी दादा का विशेष शृंगार किया गया. हनुमानजी दादा को विशेष रूप से फूलों से धनुष बाण सजाया जाता है और रामनवमी उत्सव मनाया जाता है. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दादा के दिव्य शृंगार का दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया.

सालंगपुर कस्तभंजन हनुमानजी मंदिर, बोटाद जिले के बरवाला तालुका में एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, हर धार्मिक त्योहार पर हनुमानजी दादा को दिव्य सजावट, अन्नकूट के साथ मनाया जाता है. आज रामनवमी के अवसर पर हनुमानजी दादा का विशेष शृंगार किया गया.

सालंगपुर कस्तभंजन हनुमानजी मंदिर में हनुमानजी दादा को रंग-बिरंगे फूलों के साथ धनुष-बाण से सजाया जाता है. साथ ही दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा और आज स्वामीनारायण भगवान का जन्मदिन होने के कारण रात में स्वामीनारायण भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दादा के धनुष-बाण की दिव्य सजावट का दर्शन कर अपने को धन्य महसूस किया.

CAPTCHA