Asli Awaz

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में हरियाणा से एक और संदिग्ध पकड़ाया, लॉरेंस के भाई से ले रहा था निर्देश

सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने हरियाणा से एक और संदिग्ध को पकड़ा है. अभी तक व्यक्ति के नाम का पता नहीं चल सका है. पुलिस उसे अपने साथ मुंबई ले गई है. संदिग्ध से पूछताछ में पता चला है कि उसी ने मुख्य आरोपी विक्की और सागर को फायरिंग के लिए 1 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद और भी पैसे देने का वादा किया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह संदिग्ध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अमेरिका में बैठे भाई अनमोल बिश्नोई के टच में था.

इससे पहले 16 अप्रैल को मामले के दो मुख्य आरोपी सागर पाल और विकास उर्फ विक्की गुप्ता को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. दोनों बिहार के रहने वाले हैं.

इन दोनों ने ही हरियाणा के संदिग्ध का नाम पुलिस को बताया था. उनका कहना है कि वो फायरिंग से जुड़ी जानकारी इसी व्यक्ति को दे रहे थे.

पुलिस ने सागर पाल के भाई सोनू पाल सहित कुल 7 लोगो को मुंबई पूछताछ के लिए बुलाया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

इधर, मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपी सलमान को मारना नहीं, बल्कि डराना चाहते थे. इसी वजह से उनके घर के बाहर फायरिंग की थी.

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान खान का भी बयान दर्ज किया है. उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाए हैं कि आखिर इतनी पुलिस सुरक्षा के बीच फायरिंग कैसे हुई.

CAPTCHA