Asli Awaz

“विपक्ष के पास न तो नेतृत्व है, न ही संगठन है, न ही कोई विजन है: ओपी चौधरी

छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी महासमुंद दौरे पर हैं. ओपी चौधरी ने अपने दौरे में महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान ओपी चौधरी ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विपक्ष और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

प्रेसवार्ता में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे पास बहुत ही सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व है, सशक्त संगठन है. पिछले दस सालों में मोदी जी ने जो काम किया है, उसका स्पष्ट ट्रैक रिकार्ड है. साथ ही आने वाले 25 सालों में मोदी जी क्या काम करने वाले हैं, उसके लिए 2047 के विकसित भारत का विजन रखा है.

“विपक्ष के पास न तो नेतृत्व है, न ही संगठन है, राहुल गांधी जैसे नेताओं का न ही कोई ट्रैक रिकॉर्ड है और न ही आने वाले सालों उनके पास कोई विजन है. इसीलिए मोदी जी को जनता जनार्दन ने स्पष्ट जनादेश देते हुए आर्शीवाद दिया और 2014 में 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. 2019 में जनता ने मोदी जी को उससे भी बड़ा जनादेश दिया. 2024 में जनता 400 से अधिक सीट के रूप में मौदी जी को जनादेश देने जा रही है.”

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रेसवार्ता में कहा, “मोदी की गारंटी के रुप में जो ये संकल्प पत्र आया है. इसे सभी ने देखा है. लोगों ने यह माना है कि मोदी की गारंटी का मतलब पूरा होने की गारंटी है. मोदी जो कहते हैं, उस पर पूरे देश की जनता भरोसा करती है. भाजपा के संकल्प पत्र में अलग-अलग 24 स्तंम्भ है, जिसमें दस सामाजिक ग्रुप हैं. संकल्प पत्र में सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प है.”

छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना हैं. वित्त मंत्री ओपी चौधरी बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने महासमुंद पहुंचे. जहां एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस के साहू कैंडिडेट उतारने की वजह से महासमुंद में मुकाबला दिलचस्प हो गया है, क्योंकि इस क्षेत्र में साहू समाज का वोट बैंक निर्णायक भूमिका निभाता है. इसलिए बीजेपी पूरे जोर शोर के साथ यहां अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार में जुटी है.

CAPTCHA