Asli Awaz

BJP का दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप, कहा- ‘नवरात्र में तिहाड़ जेल में अंडे खा रहे थे…’

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खाने को लेकर विवाद गर्माता जा रहा है. पहले ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में आलू पूरी, आम और मिठाई खा रहे हैं. इस वजह से उनका वजन बढ़ा है. इसके बाद आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि उन्होंने नवरात्री में एक ही बार आलू पूरी खाई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सीएम नवरात्र में अंडे खा रहे थे.

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने X पर एक पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल पर नवरात्रों में अंडे खाने का आरोप लगा है. उन्होंने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए लिखा- नवरात्रों में अंडे सिर्फ चुनावी हिंदू ही खा सकता है. हरीश खुराना ने अपने पोस्ट में एक डाइट चार्ट भी जारी किया है. जिसमें लिखा है 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 10 को ब्रेकफास्ट में अंडे खाए थे.

खास बात ये है कि नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू हुए थे और तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 अप्रैल को ब्रेकफास्ट में अंडे खाए थे. हरीश खुराना द्वारा जारी किए गए डाइट चार्ट की माने तो केजरीवाल ने दूसरे नवरात्र के दिन 10 अप्रैल को ब्रेकफास्ट में 3 अंडे खाए थे.

ED ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर बढ़ने की वजह उनके घर का खाना बताया है. ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल घर के खाने में आलू पूरी, आम, मिठाई, शक्कर की चाय और मीठी चीजें खा रहे हैं. जिसकी वजह उनका शुगर बढ़ रहा है. जिसे मेडिकल के आधार पर जमानत दाखिल करने का आधार बनाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल के वकील ने ED की दलील का विरोध करते हुए कहा कि ED मीडिया के लिए यह बयान दे रही है. केजरीवाल का खाली पेट शुगर 173, 267 तक गया है और यह बहुत अधिक है.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED से जवाब मांगा था. ED ने कहा कि हमने केजरीवाल के शुगर लेवल को लेकर जेल ऑथारिटी से रिपोर्ट मांगी थी और केजरीवाल का डाइट चार्ट भी मांगा था. अब ED ने अरविंद केजरीवाल के वजन बढ़ने का कारण घर का खाना बताया है.

CAPTCHA