Asli Awaz

चाहिए था लड़का, हो गई लड़की, दादी ने की 4 दिन के नवजात की गला दबाकर की हत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक मां की कोख से दिव्यांग बच्ची का जन्म लेना मानो बड़ा गुनाह हो गया हो. गुनाह भी ऐसा कि जिसके बदले उस दिव्यांग नवजात बच्ची को मौत की नींद सुला दिया गया. जिन हाथों में उसे महफूज रहना था, उन्ही हाथों ने उसका बेरहमी से गला घोंट दिया. फिर इस गुनाह को सामान्य मौत दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन जब बच्ची का पोस्टमार्टम किया गया तो हत्या के राज से पर्दा उठ गया और पुलिस ने आरोपी दादी को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक, बहोड़ापुर इलाके में रहने वाली गर्भवती महिला काजल चौहान को प्रसव पीड़ा के बाद कमला राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. काजल ने 23 मार्च को एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची जन्म से ही दिव्यांग थी. काजल की सास प्रेमलता को लड़के की चाहत थी. इसके उलट काजल ने लड़की को जन्म दिया और वह भी जन्म से दिव्यांग पैदा हुई. काजल की मानें तो इसी बात से उसकी सास और पति विकास काफी नाराज थे.

27 मार्च को अस्पताल में काजल की सास चार दिन की नवजात बच्ची को लेकर सोई थी, लेकिन जब बाद में काजल ने देखा तो बच्ची मृत पाई गई. काजल की सास फिर भी नवजात बच्ची की मौत को सामान्य बताती रही थी. मृत नवजात बच्ची की मां काजल ने अपने पति पर भी बेटी के जन्म पर नाखुश होने के आरोप लगाए थे और बताया था कि जब से दिव्यांग बच्ची हुई थी, उन्होंने उसे देखा भी नहीं था. उन्हें भी लड़के की चाहत थी.

अस्पताल में मृत हुई नवजात बच्ची की खबर काजल की मायके वालों को लगी तो वह भी अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन उस समय काजल की सास यानी बच्ची की दादी ने इसे सामान्य मौत बताया था और सभी को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन बहू काजल के मायके वालों ने अक्रोशित होकर सास प्रेमलता की मारपीट भी कर दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, नवजात बच्ची की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी. जिस पर अब कंपू थाना पुलिस ने आरोपी सास प्रेमलता पर हत्या की एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं अब इस इस घटना को जिसने भी सुना, वह सन्न रह गया और सोचने पर मजबूर हो गया है कि एक दादी जिसे अपनी पोती को दुलार करना था, उसी ने नवजात बच्ची को मौत दे दी.

CAPTCHA