Asli Awaz

विमल चुडासमा और PSI के बीच तू तू मैं मैं! कहा- ‘कानून के मुताबिक काम करो, BJP का पट्टा मत पहनो’

गिर सोमनाथ से कांग्रेस विधायक विमल चुडास और पीएसआई के बीच तनातनी हो गई. जूनागढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस विधायक का फॉर्म भरने जा रहे विमल चुडास को PSI ने रोका तो आपा खो बैठे और कहा कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं. यहां तक कि DSP भी नहीं रोक सकते. कानून के मुताबिक काम करें, बीजेपी का पट्टा ना पहनें… PSI विमल चूड़ासमा पुलिस कर्मियों से सवाल पूछते हुए वहां से चले गए.

जूनागढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हीरा भाई जोतवा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हीरा भाई जोतवा ने विधिवत अपना नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय में जमा किया. कांग्रेस प्रत्याशी हीरा भाई जोतवा के नामांकन दाखिल करने से पहले शहर के डोमडिया वाडी में कांग्रेस की ओर से एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस की ओर से बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाली. रैली शहर के विभिन्न राजमार्गों से होकर गुजरी. रैली में डीजे की धुन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिला. बाद में हीरा भाई जोतवा ने निर्धारित लोगों की मौजूदगी में कलेक्टर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए गए.

अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इस बार उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. जूनागढ़ की जनता ने पिछले सालों में काफी कष्ट झेले हैं, लेकिन इस बार बदलाव होगा. बीजेपी चाहती है कि सभी लोग मोदी के नाम पर वोट करें, लेकिन स्थानीय लोग हर स्थानीय मामले को सीधे मोदी के सामने नहीं रख पाते हैं. हीरा भाई को अपनी शानदार जीत का पूरा भरोसा था.

CAPTCHA