Asli Awaz

पुलिस की गुंडा लिस्ट में कांग्रेस नेता अकबर और तैय्यब, विधायक अटल के करीबी हैं दोनों

बिलासपुर में कारोबारी को जमीन विवाद पर रसूख का इस्तेमाल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस नेता अकबर खान और फरार पूर्व पार्षद तै‌य‌्यब हुसैन का नाम अब पुलिस की गुंडा लिस्ट में शामिल हो गया है.

एसपी रजनेश सिंह ने उनकी आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए दोनों को गुंडा सूची में लाने का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी कोटा विधायक और कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के करीबी हैं.

एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदमाश और अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चला रहे हैं. उन्होंने जिले के सभी थानों में दर्ज आपराधिक रिकार्ड की समीक्षा कर आदतन बदमाशों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.

इसी कड़ी में उन्होंने बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने कहा गया है. एसपी सिंह ने कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन को गुंडा सूची में शामिल करने का आदेश दिया है.

पुलिस के अनुसार कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन साल 2002 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. गुडांगर्दी, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, डरा-धमका कर जमीन पर अवैध कब्जा करने के भी आरोप लगे हैं. अकबर के खिलाफ सरकंडा और सकरी थाने में भी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है.

रविवार को पुलिस ने अकबर खान को गिरफ्तार किया था. मामले में पूर्व पार्षद तैय्यब को पुलिस फरार बता रही है. एसपी सिंह के आदेश पर अब अकबर खान का नाम सरकंडा थाने की गुंडा सूची में शामिल किया गया है. वहीं, पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन का नाम सिविल लाइन पुलिस की गुंडा सूची में जोड़ा गया है.

बता दें कि साल 2018 से पहले भाजपा सरकार के समय में कांग्रेस नेता अकबर खान का नाम गुंडा सूची में शामिल था. इसके बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पुलिस अफसरों ने अकबर खान का नाम गुंडा सूची से काटने का आदेश दिया था, जिस पर उसका नाम गुंडा लिस्ट से हट गया था. अब भाजपा की सरकार आते ही पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

माना जा रहा है कि भाजपा की सरकार आने के बाद अब भू-माफिया कांग्रेस नेताओं पर सख्त एक्शन हो सकता है. डरा धमका कर जमीन पर अवैध कब्जा, विवादित व बेसकीमती जमीनों का सौदा करने वाले कई कांग्रेसी नेता और समर्थक पुलिस की नजर में है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले विधायक अमर अग्रवाल ने चुनाव जीतने पर गुंडागर्दी और माफिया का काम करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का दावा किया था.

CAPTCHA