Asli Awaz

इंदौर: नगर निगम के अफसर समेत दो को पीटा, नर्मदा लाइन का प्रेशर चेक करने के दौरान की घटना

इंदौर नगर निगम के सहायक यंत्री और लाइन मैन के साथ शनिवार सुबह मारपीट की बात सामने आई है. निगम अफसर सहित कई कर्मचारी खजराना थाने पहुंचे हैं. FIR जल्द दर्ज हो सकती है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री पंकज दहायत और लाइन मैन निरीक्षण पर थे. उन्होंने यहां नर्मदा पाइप लाइन का प्रेशर चेक किया. इसी दौरान कैलाश पुरी में दो लोगों ने रोका तो विवाद शुरू हो गया.

जानकारी मिली है कि दोनों सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है. झूमाझटकी में कपड़े भी फटे हैं. पिस्टल अड़ाने का भी आरोप है.

खजराना थाना प्रभारी सुजित श्रीवास्तव के अनुसार मामले में फरियादी पंकज दहायत की शिकायत पर धारा 323, 254, 353, 506 में आरोपी रितेश और रितिक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

टीम कैलाशपुरी में पानी की लाईन चेक करने गई थी. वहां बाहर कुछ महिलाएं कम कर रही थी. पानी के छींटे फरियादी को लगे तो कहासुनी हो गई. बात मारपीट तक पहुंच गई.

फरियादी का कहना है कि आरोपी रितेश ने पिस्टल निकाल लिया और जान से मारने की कोशिश की. आरोपी रितेश और रितिक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है. पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध इसकी जांच की जा रही है.

CAPTCHA