Asli Awaz

मंत्री रामविचार बोले- श्रीराम का विरोध करने वाले राक्षस, मोदी और बीजेपी के विरोधी राम के विरोधी, 400 पार जाने से रोक नहीं सकते

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा के विरोध का मतलब श्रीराम का विरोध है. श्रीराम का विरोध करने वाले राक्षस हैं. कोई भी ताकत आ जाए, भाजपा को 400 पार जाने से नहीं रोक सकती. हम राम दल के हैं.

शुक्रवार को पार्टी के सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की नामांकन रैली थी. जिसमें खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद थे. इसके बाद शाम को भाजपा कार्यालय में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी, जिसमें अमर अग्रवाल और मंत्री रामविचार नेताम भी शामिल हुए. इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया.

मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के आरोपों को लेकर कहा कि देश में तरह-तरह की विरोधी ताकतें हैं. आए दिन कोई शूर्पणखा, कोई दुश्शासन, कोई अहिरावण, तो कोई कंस के रोल में सामने आ रहा है. ये राम दल है. राम दल का काम काफी आगे बढ़़ गया है. ये विजय रथ रुकने वाला नहीं है.

रामविचार नेताम ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वालों का अस्तित्व डूबना ही है. जो प्रभु राम का विरोध करने वाले हैं, उनकी क्या हालत हो रही है देख लीजिए.

CAPTCHA