Asli Awaz

कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर हमला, वोट मांगने गया था गांव, पहले पीटा फिर किए फायर, आरोपी बोला- सिर्फ पीटा, फायर नहीं किया

मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल उर्फ नीटू सिकरवार के चचेरे भाई नरेन्द्र उर्फ टिंकू सिकरवार के साथ रूअर बरवाई गांव में कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए हवाई फायर कर दिए. इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी पक्ष के घर पर धावा बोलते हुए महिलाओं को उठा लाई. यह घटना शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है.

बता दें, कि सत्यपाल उर्फ नीटू सिकरवार के चाचा के लड़के नरेन्द्र उर्फ टिंकू सिकरवार पूर्व जनपद पंचायत सदस्य जौरा अंबाह क्षेत्र के रुअर बरवाई गांव में चुनाव प्रचार करने गए थे. उनके साथ रुअर बरवाई गांव के पूर्व सरपंच गुड्डू तोमर भी साथ थे. चुनाव प्रचार के दौरान रुअर गांव के सोनू तोमर पुत्र बसंत सिंह तोमर के साथ उनका विवाद हो गया तथा दोनों के बीच मारपीट हो गई. नरेन्द्र सिकरवार का आरोप है कि सोनू तोमर ने उनके साथ मारपीट की और जान लेने की नियत से हवाई फायर कर दिए. बाद में वे SDOP रवि प्रकाश भदौरिया के साथ रुअर गांव पहुंचे, जहां पुलिस ने सोनू तोमर को खोजने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस सोनू तोमर के घर पहुंची तथा वहां से दो महिलाओं को उठा लाई.

सत्यपाल उर्फ नीटू तोमर ने एक वीडियो जारी कर पूरे मामले को बताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए.

आरोपी पक्ष ने बताया कि रात को नरेन्द्र सिकरवार, बंसी पंडित तथा पूर्व सरपंच गुड्डू तोमर, सोनू तोमर के पिता बसंत तोमर से मिलने पहुंचे थे तथा उन पर वोट देने के लिए दवाब बना रहे थे. दूसरे दिन दोपहर को यह लोग पुन: पहुंचे तो सोनू तोमर ने नरेन्द्र सिकरवार से उसके पिता पर दवाब बनाने का विरोध किया. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ तथा नौबत मारपीट तक जा पहुंची. सोनू तोमर की माने तो फायरिंग करने का आरोप सरासर गलत है. केस बनाने के लिए यह आरोप लगाए जा रहे हैं. सोनू तोमर के घरवालों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि कांग्रेसियों ने उसके घर में लगे CCTV कैमरों को तोड़ा है, लेकिन पुलिस ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि यह काम पुलिस का है न कि कांग्रेसियों का.

सोनू तोमर के परिजनों का आरोप है कि मुरैना पुलिस SDOP रवि प्रकाश भदौरिया के नेतृत्व में उनके घर की दो बहुओं को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गई. दोनों के पास तीन व पांच महीने का गोद में बच्चा है. उन्होंने पुलिस पर बिना महिला आरक्षक के उनके घर की महिलाओं को ले जाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेसियों ने उनके घर पर लगे CCTV कैमरे तोड़ दिए तथा घर के सामान को नुकसान पहुंचाया है. पुलिस की माने तो सोनू तोमर बदमाश है तथा बदमाशों के खिलाफ पुलिस इसी प्रकार की कार्रवाई करती है.

सोनू तोमर पुलिस के रिकॉर्ड में शातिर बदमाश है. वह एक आदतन अपराधी है. उस पर लगभग दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं. यही वजह है कि इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है.

अंबाह के SDOP रवि प्रकाश भदौरिया ने बताया, उसने दो फायर तो किए हैं, लेकिन खाली कारतूस नहीं मिले हैं. जहां तक महिलाओं को लाने की बात है तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा. सोनू तोमर एक शातिर बदमाश है, उस पर दो दर्जन से अधिक मामले लंबित हैं.

CAPTCHA