Asli Awaz

फलदान लेकर नहीं आए लड़की वाले, तो बिचौलिए को बनाया बंधक, रातभर करते रहे मारपीट

ग्वालियर में लड़की वाले लगुन-फलदान चढ़ाने नहीं आए तो लड़के वालों ने मीडिएटर को पकड़ लिया. तबेले में बंधक बनाकर रातभर उसकी पिटाई की. कहा, ‘समाज में हमारी इज्जत खराब हो रही है, इसलिए अब तुम अपनी लड़की की लगुन-फलदान चढ़ाओ.’

मामला शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुरासानी गांव का है. एक दिन पहले आरोपी की बहन की शादी भी हुई है. वो रिश्ता भी फरियादी ने ही कराया था. झांसी रोड थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.

पुरासानी गांव के रहने वाले बंटी गुर्जर (28) पुत्र सरनाम सिंह और उसकी बहन का संबंध नूराबाद के रहने वाले लाल सिंह गुर्जर (55) ने तय कराया था. बहन की शादी 18 अप्रैल को हो गई थी. 20 अप्रैल को बंटी के लगुन-फलदान के लिए लड़की वाले शिवपुरी के रन्नौद से आने वाले थे.

कार्यक्रम में शामिल होने करीब 300 लोग पहुंचे. मीडिएटर लाल सिंह भी अपने समधी रामनिवास गुर्जर के साथ आए. शाम को खाना खाने के बाद सभी लोग लड़की वालों का इंतजार करने लगे.

काफी देर तक वे नहीं आए तो बंटी ने लाल सिंह से पता करने के लिए कहा. लाल सिंह ने लड़की वालों को कॉल किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

कई बार फोन लगाने पर भी लड़की पक्ष से बात नहीं हो पाई. मुहूर्त बीतने लगा तो बंटी, उसके रिश्तेदार रामबरन सिंह, जंडेल सिंह और केशव गुर्जर भड़क गए. उन्होंने लाल सिंह से गाली-गलौज शुरू कर दी. इज्जत खराब होने की बात कहते हुए दबाव बनाने लगे कि अब लाल सिंह अपनी बेटी की लगुन चढ़ा दे.

इनकार करने पर लाल सिंह को बंधक बना लिया. उसे रातभर भैंस के तबेले में बांधकर रखा. लात-घूंसों से पीटा. बचाने आए उसके समधी रामनिवास से भी मारपीट की. रविवार सुबह रामनिवास के किसी रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाल सिंह को मुक्त कराया.

CAPTCHA