Asli Awaz

शादी मनाने आए युवक पर हमला, आरोपियों ने चाकू से प्रायवेट पार्ट पर किया वार

राजधानी रायपुर में अपने मामा के घर शादी मनाने आए एक युवक पर चाकू से हमला हो गया। आरोपियों ने युवक के साथ पहले मारपीट की फिर उसके प्राइवेट पार्ट में चाकू मार दिया। लहूलुहान हालात में युवक मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मानिक साहू ने रविवार को थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि वह अपने मां की बेटी की शादी में फूंडहर गांव आया था। इस दौरान वह अपने भाई भीम साहू के साथ रात 9 बजे के करीब सुलभ शौचालय गया हुआ था। इसी दौरान गांव के रहने वाले बब्बन और शुभम नाम के दो लड़के वहां पर पहुंच गए।

पुरानी रंजिश को लेकर मारा चाकू
इस दौरान दोनों आरोपी बब्बन और शुभम, भीम के साथ पुराने विवादों को लेकर बहस करने लगे। फिर गाली गलौज और धक्का मुक्की शुरू कर दी। तभी मानिक साहू बीच बचाव करने आया। तो आरोपियों ने एक-एक करके उसके जांघ और प्राइवेट पार्ट के पास चाकू मार दिया।

इसके बाद लहूलुहान हालात में मानिक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सूचना है कि इस मामले में पुलिस संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

CAPTCHA