Asli Awaz

CG Weather Report: छत्तीसगढ़ में देर रात तक हुई झमाझम बारिश, 12 डिग्री तक गिरा तापमान, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में कल देर रात तक तेज बारिश हुई। वहीं मौसम में बदलाव की वजह से कई जिलों का तापमान कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा।

 

बता दें की पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बनी द्रोणिका के प्रभाव से रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, नारायणपुर समेत कई जिलों में रूक-रूककर देर रात तक बादल झमाझम बरसे। बारिश के कारण रायपुर के तापमान में भारी गिरावट आई है और कड़ी धूप से राहत मिली। मंगलवार को भी सुबह से बादल छाए हुए हैं।मौसम विभाग के अनुसार रायपुर सहित कुछ स्थानों में हल्की वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़, ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है।

 

बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट

बदली बारिश के कारण राजधानी के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कहना है कि छत्‍तीसगढ़ में आने वाले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

 

मौसम विभाग का कहना है कि एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा के ऊपर स्थित है तथा एक चक्रीय चक्रवात आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण केरल तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में एक दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़, वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

 

CAPTCHA