Asli Awaz

प्राइवेट यूनिवर्सिटी के MBA स्टूडेंट की खुदकुशी के केस में 2 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, मिला 5 पन्ने का सुसाइड नोट

इंदौर में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के MBA स्टूडेंट अरुण पटेल (26) की खुदकुशी के केस में 2 साल बाद नया खुलासा हुआ है। उसका पांच पन्ने का सुसाइड नोट था, यूट्यूब पर आखिरी वीडियो भी उपलब्ध था लेकिन पुलिस कथित दबाव में मामले को टालती रही। पिता ने CM हेल्पलाइन पर लंबी लड़ाई लड़ी तो शिकायत कटवाने (वापस लेने) के लिए चौतरफा दबाए आ गए। बावजूद, वे नहीं माने और आखिरकार स्टूडेंट की मौत के लिए जिम्मेदारों पर पुलिस को नामजद केस दर्ज करना पड़ा।

 

पांच पन्ने के सुसाइड नोट में उसने आपबीती बयां की थी। जब पुलिस ने मदद नहीं की तो पिता ने कोर्ट में परिवाद दायर करा दिया। अंतत: दो साल बाद 20 अप्रैल 2024 को यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनिल पटवारी, प्रोफेसर नीरज डोंगरे, स्टूडेन्ट वंदना, नीरज सावले और एनएसयूआई के तत्कालीन अध्यक्ष रवि चौधरी को आरोपी बनाया है। इन पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप हैं। सुसाइड 6 मई 2022 को हुआ था। केस दर्ज होने के तीन दिन बाद तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

 

जानिए..फांसी से पहले छात्र ने आखिरी VIDEO क्या बयां किया था…नीचे 5 पन्ने का सुसाइड नोट भी

 

मैं मां-पापा, मेरे प्यारे भाइयों और दोस्तों को इस वीडियो के माध्यम से अलविदा कहना चाहता हूं। कुछ ऐसी बातें कहना चाहता हूं जो जीते जी नहीं कह सकता। मैं ऐसा नही था कि मैं अपने दिल की बात शेयर नही कर सकूं।

 

पापा आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया लेकिन मैं आपके लिए कुछ नहीं कर पाया। मैं इतने डिप्रेशन में हूं हर चीज से, कि आपको बता भी नहीं सकता। मैंने हर इंसान के लिए बहुत कुछ किया। मां-पापा को छोड़कर, जहां मेरी गलती नहीं थी। वहां भी अपनी गलती मानी।

 

मैं अपने दोस्तों को नहीं छोड़ सकता था। मुझे इतना टॉर्चर किया गया कॉलेज में, कि मैं बता भी नहीं सकता। मुझे किसी से उम्मीद नहीं थी लेकिन एक होप (उम्मीद) रहती कि कोई मेरे लिए अच्छा नहीं कर रहा तो बुरा मत करो। लेकिन मैं आपके लिए अच्छा कर रहा हूं तो मेरे लिए बुरा क्यों कर रहे हो।

 

यहां पर सब मेरा यूज कर रहे हैं। छह महीने में मेरे साथ इतना कुछ हुआ है, ऐसा कुछ हुआ कि बता नहीं सकता। मेरी मदद के लिए एक भी दोस्त नहीं आया, जो मेरे साथ खड़ा हो। मैं सबके लिए खड़ा हुआ। मुझे पता है, मेरे पास नहीं है इतनी पाॅवर।

 

मैं कुछ नहीं कर सकता। मैं सिर्फ सुन सकता हूं लेकिन एक इंसान कब तक सुन सकता है। कब तक अपने माइंड से डिलीट बटन दबाएगा। लोगों ने मुझे कितना कुछ बोला। चार लोगों के सामने बेइज्जत किया लेकिन मेरी कुछ गलती नहीं थी।

 

सिर्फ लोगों ने अपना पाइंट सही करने में मुझे इतना नीचे दबा दिया कि मैं कुछ कह नहीं पा रहा। मैं इस वीडियो के माध्यम से यह भी बताना चाहता हूं कि मैं किसी लड़की के लिए जान नहीं दे रहा, न ही किसी दोस्त के लिए। इसलिए जान दे रहा हूं कि अब कोई मेरा यूज नहीं करे।

 

एक साल उसने मेरा यूज किया। चार साल दोस्तों ने यूज किया लेकिन जब मेरी बारी आई तो मुझे ही हटा दिया गया। मुझे पता है मां-पापा आपको यह बात बताता तो आप इंसाफ नहीं दिला पाते और मैं आप लोगों से भी विनती कर रहा हूं कि आप इस पर ध्यान मत देना।

 

मेरे भाई को आगे बढ़ाना। बाकी मैने कभी किसी के लिए बुरा नहीं सोचा, मैं सबके लिए खड़ा रहा। मैं बोल रहा हूं मेरी ईमानदारी कोई दूसरा नहीं कह सकता। यह कदम मुझे पता है कि मैं सोच समझकर ले रहा हूं। यह बहुत बड़ा कदम है। इसके बाद मेरी फैमिली का फ्यूचर खत्म हो सकता है। अब मैं यहां नही रह सकता। मैं फेस नहीं कर सकता। मेरे वर्ड आपको नहीं समझ आएंगे। मैं जा रहा हूं…

 

CAPTCHA