Asli Awaz

चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग,घर की दीवार टूटीं, 200 मीटर दूर गिरे टुकड़े, एक घायल

सागर जिले के जैसीनगर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बड़े मुहाल में रहने वाले बब्बू अहिरवार के घर में सिलेंडर फटने से घर के परखच्चे उड़ गए। उसका भाई नरेंद्र अहिरवार हादसे में घायल हो गया। सूचना पर पहुंची जैसीनगर पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बब्बू अहिरवार ने बताया कि सुबह मेरी 11 साल की बेटी खुशी ने चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर चालू किया। इस दौरान अचानक उसमें आग लग गई। आग लगते देख घर के सभी सदस्य बाहर आ गए। देखते ही देखते सिलेंडर में फट गया जिससे घर में रखी टीवी, पंखा और अन्य सामान 200 मीटर दूर तक जाकर गिरा। घर की छत भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, मेरा भाई नरेंद्र घायल हो गया।

CAPTCHA