Asli Awaz

जबलपुर: स्ट्रीट डॉग को नाले में डूबो-डूबोकर मार डाला, पैर बांधकर घसीटा, लोगों से बोला- 50 रुपए लेकर पुलिस छोड़ देगी

जबलपुर में एक युवक ने स्ट्रीट डॉग को बेदर्दी से मार डाला. उसने पहले तो सड़क पर घूम रहे कुत्ते को पकड़ा, फिर रस्सी से चारों पैर बांध दिए, इसके बाद नाले तक घसीटता हुआ ले गया. कुत्ते को पानी में बार-बार तब तक डुबोया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद घसीटते हुए सड़क किनारे फेंक दिया.

घटना 22 अप्रैल की रात 10 बजे की है. लोग आरोपी से बात करने उसके घर पहुंचे. आरोपी धमकाते हुए बोला पुलिस 50 रुपए लेकर उसे छोड़ देगी. उसने अपने दोस्त को कॉल लगाकर बुला लिया. दोस्त ने लोगों को धमकाया, कहा कि जाकर शिकायत TI से कर दो, हमने मार डाला है.

दो दिन बाद गुरुवार सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले स्थानीय लोग एकजुट होकर विजयनगर थाने पहुंचे. पुलिस को वीडियो देकर शिकायत दर्ज कराई. आरोपी मोहित लखेरा उर्फ सोनू शहर के नब्बे क्वार्टर का रहने वाला है. वीडियो किसी राहगीर ने बनाया था.

नब्बे क्वार्टर में रहने वाले प्रलव पचौरी ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग जब आरोपी सोनू के घर बात करने पहुंचे तो वह भड़क गया. बोला कि मेरी इच्छा हुई, इसलिए मार डाला. जहां शिकायत करना है, कर दो, 50 रुपए पुलिस को देंगे तो वो छोड़ देगी.

आरोपी ने दोस्त अंकित को फोन लगाकर मौके पर बुला लिया. अंकित ने आकर लोगों से गाली – गलौज की. उसका कहना था कि उसे किसी से कोई बात नहीं करनी है. हमने मारा है, हत्या का एक्ट है, कानून है, तो जाकर विजयनगर थाने में कर दो शिकायत, मैं TI से बात कर लूंगा.

CAPTCHA