Asli Awaz

संजय दत्त के बाद तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़ा है मामला

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को समन भेजने के दो दिनाें बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन भेजा है। मामला 2023 में महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप से संबंधित फेयरप्ले ऐप पर IPL मैच देखने का प्रमोशन करने से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी वायाकॉम 18 को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अब इसी मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पेश होना होगा।

तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर ने भेजा समन
बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र की साइबर सेल ने समन भेजा है। बता दें कि तमन्ना को महादेव बेटिंग ऐप के सहयोगी ऐप फेयरप्ले के प्रमोशन मामले को लेकर साइबर सेल ने समन भेजा है। अब इस मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पेश होना होगा। महाराष्ट्र साइबर ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में एक्ट्रेस तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

23 अप्रैल को संजय दत्त को भेजा गया था समन
ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी है। तमन्ना भाटिया से पहले 23 अप्रैल को एक्टर संजय दत्त को भी इस मामले में समन भेजा गया था। संजय को जब इस मामले में तलब किया गया तो एक्टर ने कहा कि वो इस वक्त मुंबई में नहीं हैं और दी गई तारीख पर पेश नहीं हो सकते हैं। उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा है।

CAPTCHA