Asli Awaz

जबलपुर: धमाके से उड़ी गोदाम की छत, आसपास के घर दरके, 5km दूर तक सुनाई दी गूंज, मौके से शव और बम के खोखे मिले

जबलपुर में एक कबाड़खाने के गोदाम में तेज धमाका हुआ. गूंज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. लोगों का कहना है कि उन्हें पहले लगा कि भूकंप आया है. घरों से बाहर निकले तो गोदाम से आग का गुबार उठ रहा था. घटना खजरी-खिरिया बाइपास के पास बुधवार दोपहर 12 बजे की है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे और आधारताल थाने से बल मौके पर पहुंचा. फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को भी बुलाया गया. मलबे से एक शव बरामद हुआ है. पहचान कराई जा रही है. बम के खोखे भी मिले हैं. कबाड़खाने का मालिक शमीम फरार है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, घटनास्थल पर आग फैली हुई है. पूरा क्षेत्र गर्म है. फायर ब्रिगेड की टीम कूलिंग का काम कर रही है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. धमाके से आसपास के घरों की दीवारों तक में दरारें आ गई हैं.

जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव भी मौके पर पहुंचीं. कलेक्टर ने बताया कि बड़ा विस्फोट हुआ है. गोदाम की छत उड़ गई है. आसपास के घरों की दीवारें दरक गईं. कुछ लोगों की मौत की सूचना मिल रही है, संख्या कितनी है? अभी यह कहना मुश्किल है.

गोदाम शमीम कबाड़ी का है. वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. पुलिस ने कुछ महीने पहले ही उसके बाइपास स्थित अवैध रूप से बने आलीशान मकान को तोड़ने की कार्रवाई की थी. संदेह जताया जा रहा है कि आयुध निर्माणी खमरिया से लाए गोला बारूद या फिर लोहा काटने वाले गैस सिलेंडर में लगी आग के कारण हादसा हुआ होगा. जांच के लिए FSL और BDS की टीम भी मौके पर बुलाई जा रही है.

कबाड़खाना 5 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है. यह कबाड़खाना जिस जमीन पर बना है, वो सरकारी है या निजी, इसकी जांच के लिए आधारताल तहसीलदार और पटवारी को कहा गया है. शमीम कबाड़ी और उसके गुर्ग इस कबाड़खाने को लंबे समय से संचालित कर रहे थे. मौके से बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ओएफके में बनने वाले बम के खोखे भी मिले हैं. पूछताछ के दौरान कबाड़खाने में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि बम के स्क्रैप नीलामी में आयुध निर्माणी फैक्ट्री से खरीदे गए थे. मौके पर 200 से अधिक बम के खोखे मिले हैं.

खजरी – खिरिया बाइपास में रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि धमाका सुनकर लगा कि मानों भूकंप आ गया हो. जान बचाकर हम सभी घर के बाहर निकले. सामने देखा तो कबाड़खाने में आग लगी थी. ब्लास्ट गैस सिलेंडर में आग लगने से समझ में आ रहा है. मनीष ने बताया कि धमाके की गूंज शहर के पनागर, आधारताल, गोहलपुर, महाराजपुर और कंचनपुर तक सुनाई दी है.

CAPTCHA