Asli Awaz

खैरथल के टपूकड़ा में फ्लैट में मिले मां बेटी के सात​ दिन पुराने शव, एक सप्ताह से नहीं निकली थी बाहर

भिवाड़ी के टपूकड़ा में बुधवार देर शाम को फ्लैट के बाथरूम में मां-बेटी के शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों एक सप्ताह से फ्लैट से बाहर नहीं निकली थी. महिला का पति भी मौके से फरार है. सूचना के बाद भिवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया.

तिजारा के पुलिस उपअधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी की दसवीं मंजिल पर बने फ्लैट में बाथरूम में दो शवों मिले हैं. इनकी पहचान आकांक्षा उर्फ रितु (25)पति निशांत पांडे और बेटी नव्या पांडे(4) के रूप में हुई. दोनों बिहार के सिवान की रहने वाली थी और आकांक्षा एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी.

सोसायटी वालों ने बताया कि उनको पिछले एक सप्ताह से किसी ने बाहर नहीं देखा. परिजनों ने उससे फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. इस पर उसकी बड़ी बहन फ्लैट में पहुंची. उसे ताला बंद मिला और मोबाइल भी बंद आ रहा था. उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उसे बताया गया कि मां बेटी को किसी ने कई दिन से नहीं देखा है. इस पर मृतका की बड़ी बहन ने पुलिस को सूचना दी.

थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फ्लैट का गेट तोड़कर अंदर गए. वहां बाथरूम में दोनों के शव पड़े मिले.पति मौके से फरार था. मृतका की बहन ने बताया कि उसकी बहन का पति निशांत पांडे गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता है और वह भी फरार है. फ्लैट का दरवाजा तोड़ने के बाद चारों तरफ बदबू ही बदबू आने लगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मृतका के फरार पति की तलाश कर रही है. उसके आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या.

CAPTCHA