Asli Awaz

अहमदाबाद कांकरिया से सालंगपुर मंदिर तक रोजाना शुरू होगी हेलीकॉप्टर यात्रा, जानिए क्या होगा किराया

अहमदाबाद कांकरिया को नया लुक मिलने जा रहा है. अहमदाबाद कांकरिया से सालंगपुर मंदिर तक दैनिक हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्राधाम विकास बोर्ड ने हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है. मेरी योजना अगले महीने से यह हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू करने की है. यात्रा धाम विकास बोर्ड की घोषणा के तहत सालंगपुर हनुमानजी मंदिर से 700 मीटर की दूरी पर दो हेलीपैड का निर्माण किया गया है. इस राइड के किराए की बात करें तो शुरुआती जानकारी के मुताबिक किराया 30 हजार के आसपास होगा. हेलीकॉप्टर में 6 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.

यात्रा धाम विकास बोर्ड आने वाले दिनों में अंबाजी, श्रीनाथजी, पालीताना, सालंगपुर, सोमनाथ, वडनगर, नदाबेट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और तलगाजर्दा सहित यात्रा धाम में हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू करने की योजना बना रहा है. बता दें कि हेलीकॉप्टर की सवारी की शुरुआत बेस्ड एयरोट्रांस कंपनी द्वारा की जाएगी. हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से अहमदाबाद से महज 40 मिनट में सालंगपुर मंदिर पहुंचा जा सकेगा.

भगवान स्वामीनारायण ने कई बार सालंगपुर गाँव का दौरा किया. उन्होंने इसी भूमि पर वचनामृत का उपदेश दिया और त्यौहारों को शुद्ध रूप में मनाना प्रारम्भ किया. भगवान स्वामीनारायण अपने संतों के साथ सालंगपुर पहुंचे, यहां रहने वाले ग्रामीणों की भक्ति को स्वीकार किया और उन्हें अच्छे धर्म और सद्गुणों के साथ प्रेरित किया. भगवान स्वामीनारायण ने यहां भक्तों को आशीर्वाद दिया और कहा कि इस भूमि पर एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा और सभी कष्टों को दूर करने वाले भगवान को विराजमान किया जाएगा.

भगवान स्वामीनारायण की यात्रा के बाद, उनके सबसे प्रमुख संत गुरु श्री श्री गोपालानंद स्वामी एक बार सालंगपुर गांव पहुंचे. गांव में रहने वाले हरिभक्त वाघखाचर और गांव के अन्य लोग उनसे मिलने आये. वह साष्टांग प्रणाम करके भगवान के पास बैठ गया.

गोपालानंद स्वामी ने स्वाभाविक रूप से पूछा, “वाघा खाचर, सर्व कुशल मंगल तो है?” स्वामीश्री के प्रश्न से वाघा खाचर के चेहरे पर चिंता की रेखाएं दिखाई दीं.

वाघा खाचर ने गहरी आवाज में स्वामीश्री से प्रार्थना की, “हे गोपालानंद स्वामी! पिछले तीन वर्षों से सूखे के कारण ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक हो गयी है. हमारी स्थिति को देखते हुए, सभी संत कभी-कभी सालंगपुर आते हैं लेकिन निवेश नहीं कर पाते हैं. उसके कारण सत्संग का भी अकाल पड़ गया है.”

भगवान स्वामीनारायण के तीर्थ सालंगपुर गांव और ग्रामीणों की दुर्दशा सुनकर सद्गुरु संत गोपालानंद स्वामी का हृदय करुणा से पिघल गया. उन्होंने वाघाखाचर से कहा, “सलंगपुर के निवासियों, मैं यहां गौरवशाली भगवान की स्थापना करता हूं. जो आपके सभी कष्टों और कष्टों का नाश कर देगा. उनके दर्शन से सारी समस्याएं हल हो जायेंगी.”

पहले तो वाघाखाचर और गांव वालों को यह बात समझ नहीं आई. तो स्वामीश्री ने स्पष्ट रूप से कहा, “मैं सालंगपुर में श्री हनुमानजी महाराज का सम्मान कर रहा हूं, जिन्होंने आपके सभी कष्टों को नष्ट कर दिया है. उनकी मूर्ति के दर्शन से आपके कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जायेंगे.” यह सुनकर वाघाचारी भावविभोर हो गये और उन्होंने स्वामीश्री के चरणों में अपना सिर रख दिया और स्वयं को अत्यंत धन्य माना.

तब स्वामीश्री ने स्वयं हनुमान जी की मूर्ति का एक चित्र तैयार किया और मूर्तिकार कांजी मिस्त्री को उसके अनुसार मूर्ति बनाने के लिए कहा. इस प्रकार मूर्ति निर्माण एवं मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ. परम ऐश्वर्यमूर्ति सद्गुरु श्री गोपालानंद स्वामी, कार्य में क्या बाधा हो सकती है? जैसे ही मूर्ति और मंदिर तैयार हुआ, संवत 1905 के आसो वद पंचम के पांचवें दिन, सालंगपुर में एक महान प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया और सालंगपुर में श्रीकष्टभंजनदेव हनुजी महाराज की मूर्ति स्थापना समारोह शुरू हुआ.

शंख और घंटियों की ध्वनि के साथ सभी दिशाओं में हवा तेजी से चलने लगी। सद्गुरु गोपालानंद स्वामी ने मूर्ति के सामने प्रार्थना की और कहा, “हे भगवान! भगवान श्रीस्वामीनारायण की शरण में आने वाले और जो भी मनुष्य किसी भी प्रकार के दुख, पीड़ा, पीड़ा लेकर आपकी शरण में आएं, आपकी दृष्टि से उनकी रक्षा हो, उनकी रक्षा हो, उन्हें सुख की प्राप्ति हो.

हनुमान दादा ‘श्रीष्टभंजनदेव हनुमानजी महाराजनी जय’ के प्रबल जयनाद के साथ सालंगपुर में बैठ गए, तब स्वामिश्री ने अपने पास मौजूद यष्टिका (सहारे के लिए छड़ी) देते हुए कहा कि जब किसी भी तरह से महामारी दूर न हो तो इसके स्पर्श किए हुए जल को छिड़क देना. यष्टिका तुरंत महामारी को शांत कर देगी. भगवान स्वामीनारायण ने सालंगपुर की भूमि को तीर्थस्थल के रूप में आशीर्वाद दिया और उनके संत गोपालानंद स्वामी ने श्रीकष्टभंजनदेव हनुमानजी महाराज की छवि में यहां सालंगपुरधाम का निर्माण किया.

CAPTCHA