Asli Awaz

माइनिंग कंपनी वेदांता का चौथी तिमाही में मुनाफा 27% घटा, आय भी 6.4% गिरी, शेयर ने बीते एक महीने में दिया 42% रिटर्न

माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार (25 अप्रैल) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 27.4% घटकर ₹2,273 करोड़ रहा.

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹3,132 करोड़ रहा था. वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹2,868 करोड़ रहा था. यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 20.47% घटा है.

चौथी तिमाही में वेदांता की आय सालाना आधार पर 6.4% गिरकर ₹35,509 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹37,930 करोड़ रही थी.

वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी की आय ₹34,968 करोड़ थी. यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी की आय 1.54% बढ़ी है.

गुरुवार को वेदांता का शेयर 1.16% गिरकर 379 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपए है. बीते एक महीने में कंपनी ने निवेशकों को 42% रिटर्न दिया है. वहीं पिछले छह महीने में शेयर 78.56% बढ़ा है. पिछले एक साल में इसने 37.22% रिटर्न दिया है.

CAPTCHA