Asli Awaz

मेडिकल बोर्ड ने कहा- केजरीवाल को 5 दिन इंसुलिन दें, सांसद संजय सिंह की PM मोदी और LG को चिट्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. इस बोर्ड ने गुरुवार 25 अप्रैल को कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन केजरीवाल को दिन में दो बार 5 दिन इंसुलिन की कम मात्रा वाला डोज दें. 5 दिन बाद फिर केजरीवाल की हेल्थ का रीव्यू किया जाएगा.

इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. इसमें आरोप लगाया कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल में 24 घंटे CCTV की निगरानी में रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री के लिए तिहाड़ टॉर्चर हाउस बन गया है.

तिहाड़ के अफसर ने बताया कि जेल के डॉक्टर केजरीवाल की हेल्थ पर नजर रखे हुए हैं. उन्हें घर का खाना और डॉक्टर की तरफ बताई गईं दवाएं दी जा रही हैं.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश हो रही है. उन्हें डायबिटीज के लिए इंसुलिन और अन्य दवाएं भी नहीं दी जा रहीं.

केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था. 1 अप्रैल से वे तिहाड़ जेल में हैं. 7 मई तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ी दी गई थी.

संजय सिंह ने हिंदी में पीएम मोदी और एलजी सक्सेना को लेटर लिखा. इसमें कहा कि जेल में मुख्यमंत्री को 23 दिन बाद इंसुलिन दी गई. उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला देते हुए संजय ने ये भी लिखा- लोकतंत्र में विपक्ष का होना भी जरूरी है. सरकारें आती-जाती रहेंगी, राजनीतिक पार्टियां बनती-टूटती रहेंगी, लेकिन देश रहना चाहिए, लोकतंत्र हमेशा रहना चाहिए.

संजय सिंह ने पूछा कि क्या ये केजरीवाल का अपराध है कि उन्होंने दिल्ली के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करवाई, गरीबों को अच्छा इलाज दिया, लोगों को मुफ्त बिजली और पानी, महिलाओं को एक हजार रुपए महीना दिया. केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता अपने बेटे को मिल रही प्रताड़ना से दुखी हैं.

वहीं, दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- AAP केजरीवाल की गिरफ्तारी को राजनीतिक शहादत करार देकर अपना अस्तित्व बचाना चाहती है. केवल दिल्ली ही नहीं, देश की जिन 22 सीटों पर AAP लड़ रही है, वहां के लोगों ने उन्हें खारिज करने का मन बना लिया है.

CAPTCHA