Asli Awaz

‘मुझसे शादी करोगी?’ पायलट ने प्लेन में फ्लाइट अटेंडेंट को किया प्रपोज, सबके सामने किया KISS

पायलट ने सबके सामने अनाउंसमेंट करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट से पूछा, ‘मुझसे शादी करोगी?’ उनके प्रपोज करने के अंदाज ने फ्लाइट में बैठे लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी. सब ताली बजाते हुए हंसने लगे.

अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं. ताकि वो पल जीवनभर उनके लिए यादगार रहे. कुछ ऐसा ही एक पायलट ने भी किया. जो कि फ्लाइट अटेंडेंट है. पायलट ने सबके सामने अनाउंसमेंट करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट से पूछा, ‘मुझसे शादी करोगी?’ उनके प्रपोज करने के अंदाज ने फ्लाइट में बैठे लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी. सब ताली बजाते हुए हंसने लगे. मामला पोलैंड का बताया जा रहा है.

पायलट ने फ्लाइट के टेकऑफ से ठीक पहले ऐसा किया. वो घुटनों के बल फूल लेकर बैठे. तभी उनकी गर्लफ्रेंड दौड़ती हुई उनके पास आई. दोनों ने सबके सामने एक दूसरे को किस भी किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे LOT पॉलिश एयरलाइंस कंपनी की तरफ से फेसबुक पर शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि फ्लाइट के पायलट कैप्टन कोनराड हैन्क अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने को लेकर सवाल पूछते हैं. जो उनका प्रपोजल स्वीकार कर लेती है. प्रपोज करते वक्त हैन्क इमोशनल भी हो जाते हैं. वो इस दौरान अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.

हैन्क कहते हैं, ‘आज की फ्लाइट में एक बहुत ही खास इंसान है और मुझे उम्मीद है कि वो किसी चीज की अपेक्षा नहीं करेगी. लेडीज और जेंटलमैन, करीब डेढ़ साल पहले इस नौकरी में मेरी मुलाकात सबसे अद्भुत इंसान से हुई, जिसने मेरा जीवन पूरी तरह से बदल दिया. तुम मेरे लिए सबसे कीमती हो. तुम मेरा सबसे बड़ा सपना सच होने जैसा हो. यही कारण है कि मुझे तुमसे एक एहसान चाहिए. क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’

इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट पॉला दौड़ते हुए आती हैं और पायलट को गले लगा लेती हैं. वो जवाब में कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि क्या ये इसके लिए सही वक्त है.’ पायलट ने उन्हें अंगूठी पहनाई. कपल को देख रहे फ्लाइट में बैठे लोगों ने ताली बजाना शुरू कर दिया.

CAPTCHA