Asli Awaz

बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को दो आतंकी मार गिराए. यहां सुरक्षाबलों ने गुरुवार को ऑपरेशन शुरू किया था. आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं. इस दौरान एक नागरिक के कंधे में गोली लगी. उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया. मुठभेड़ अभी भी जारी है.

नौपोरा इलाके में एक घर के अंदर आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी दी. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं और वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. गुरुवार को रात अंधेरा होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था. आज सुबह फिर से गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए.

मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है. वहां लश्कर के डिवीजनल कमांडर उस्मान और लश्कर के संगठन TRF के कमांडर बासित डार के फंसे होने की जानकारी थी.

इससे पूर्व मंगलवार को बांदीपोरा के रेंजी अरागाम में आतंकियों से मुठभेड़ में भी दो सैन्यकर्मी घायल हुए थे. पुलिस को गुरुवार दोपहर बाद पता चला कि स्वचालित हथियारों से लैस दो-तीन आतंकी सोपोर में किसी जगह अपने संपर्क सूत्र से मिलने आए हैं. ये आतंकी चुनाव के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहे हैं. शाम सात बजे के करीब जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए आगे बढ़े तो मस्जिद से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया.

CAPTCHA