Asli Awaz

जम्मू-कश्मीर: रामबन-गूल मार्ग धंसा, 24 घरों में आई दरारें, 60 हजार लोगों का मुख्य शहर से संपर्क टूटा, बिजली सप्लाई भी ठप

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार (25 अप्रैल) को 5 किलोमीटर लंबे रामबन-गूल मार्ग पर सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया. इसके चलते पेरनोट इलाके में मौजूद 24 घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं. घरों की दीवारें और फर्श दरक गए.

घटना के कारण इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई और 60 हजार से ज्यादा रहवासियों का मुख्य शहर से संपर्क टूट गया है. मकानों में दरारें आने के बाद 23 घरों के लोगों का रेस्क्यू किया गया और सभी को सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है.

रामबन के डीसी बसीर-उल-हक चौधरी ने कहा कि बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. रामबन-गूल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

डीसी बसीर-उल-हक चौधरी ने कहा है कि पेरनोट में मेडिकल हेल्प के लिए एंबुलेंस तैनात की गई है, जिससे परेशानी होने पर लोगों को तत्काल इलाज मिल सके. वहीं, सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। कई वाहन फंसे हुए हैं. जरूरी सेवाएं तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया गया है.

CAPTCHA