Asli Awaz

फिलीपींस के राष्ट्रपति का डीप फेक ऑडियो वायरल, चीन पर कार्रवाई की धमकी देते सुनाई दिए, सरकार ने कहा- इससे विदेश नीति को खतरा

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर का एक डीप फेक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चीनी सेना पर कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं. राष्ट्रपति की इस फेक ऑडियो क्लिप पर फिलीपींस ने चिंता जताई है कहा है कि इससे उनकी विदेश नीति पर असर पड़ सकता है.

वायरल फेक ऑडियो क्लिप में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर कह रहे हैं, “अगर चीन फिलीपींस पर हमला करता है तो सेना कार्रवाई करे. वे बीजिंग को फिलीपींस के लोगों को और नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे.”

फिलीपींस राष्ट्रपति के ऑफिस ने प्रेस रिलीज जारी कर डीप फेक ऑडियो पर जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ऑफिस को वायरल हो रहे डीप फेक ऑडियो के बारे में जानकारी मिली है. फर्जी ऑडियो में हमारे राष्ट्रपति को एक देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का आदेश देते सुना जा सकता है. लेकिन ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. साथ ही फिलीपींस का ऐसा कोई कदम उठाने का विचार भी नहीं है. रिलीज में मीडिया में चल रही फेक न्यूज से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई है.

चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक फिलीपींस के राष्ट्रपति के फेक ऑडियो को एक यू्ट्यूब चैनल पर सबसे पहली बार रिलीज किया गया था. यूट्यूब पर रिलीज किए गए वीडियो में डीप फेक आवाज के साथ कुछ तस्वीरें भी दिखाई गई थीं, जिसमें साउथ चाइना सी देखा जा सकता है.

CAPTCHA