Asli Awaz

छत्तीसगढ़ फिर बंपर वोटिंग: 3 बजे तक 63.92 प्रतिशत वोटिंग, कांकेर में सबसे ज्यादा, देखिये कहां कितनी हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। हालांकि तीनों ही लोकसभा के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे मतदान खत्म हो गया। इनमें राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथ शामिल हैं। इन जगहों पर बूथ पर मौजूद लोग ही मतदान कर सकेंगे। शेष स्थानों पर शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा।

अपराह्न 3 बजे तक तीनों सीटों पर 63.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। इस बीच गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 63.92% मतदान
कांकेर : 67.50%

महासमुंद : 63.30%

राजनांदगांव :61.34%

महासमुंद में बूथ बदलने से नाराज ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार
महासमुंद लोकसभा के ग्राम बेलर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। गांव से मतदान केंद्र हटाए जाने की वजह से आक्रोशित हैं। बेलर गांव से 4 किलोमीटर दूर पोलिंग स्टेशन शिफ्ट किया गया, जिसकी वजह से ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर पोलिंग स्टेशन बनाया गया था, मगर लोगों की मांग को नजर अंदाज करते हुए पोलिंग स्टेशन हटा दिया गया।

CAPTCHA