Asli Awaz

Best Scrub For Summer Tanning: गर्मी के लिए बेस्ट है ये स्क्रब, टैनिंग को कर देगा छूमंतर, चमकने लगेगा चेहरा

गर्मियों में त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। धूप और धूल से फेस डल होने लगता है। रोज-रोज बाहर जाने वाले लोगों में ऐसे बदलाव आने लगते हैं। ऐसे में स्क्रब एक अच्छा तरीका है, जिससे आप अपने चेहरे की गंदगी को आसानी से निकाल सकते हैं। स्क्रब आपके चेहरे की डेड स्किन को निकालने में मदद करता है और चेहरे को अंदर से निखारता है। आज हम जानेंगे कि गर्मियों के लिए कैसे फेस स्क्रब बनाना है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

बाहर प्रदूषण और धूप से खराब हुए चेहरे के लिए कॉफी पाउडर बेहद चमत्कारी है। इसे लगाने के लिए आप हल्दी को भून लें। इसके बाद कॉफी को भूनी हुई हल्दी के साथ मिलाएं और उससे अपने चेहरे का स्क्रब करें। स्क्रब करने के लिए आप इसमें हल्का पानी मिलाएं और पेस्ट को हल्के हाथों से रब करें। धीरे-धीरे 3-5 मिनट तक रब करें। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें और अपने पसंद का कोई सीरम लगा लें।

कॉफी के साथ मुल्तानी मिट्टी
कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी को मिला लें। आप इसमें हल्का सा दही भी मिला सकते हैं। सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और इस पेस्ट को हल्के हाथ से धीरे-धीरे 3-5 मिनट तक रब करें। इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और अपने मन पसंद का कोई सीरम लगा लें।

कॉफी + एलोवेरा जेल
स्क्रब के लिए आप कॉफी में एलोवेरा जेल को भी मिला सकते हैं। स्किन के एलोवेरा जेल काफी अच्छा माना जाता है और स्क्रब के लिए कॉफी बेहद शानदार चीज है। यह आपके डेड सेल को निकालती है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है, जिससे आपकी स्किन और चमकने लगती है। वहीं एलोवेरा जेल आपके स्किन में मॉइस्चर का काम करता है।

CAPTCHA