Asli Awaz

रायपुर-दुर्ग-बस्तर संभाग में आज हल्की बारिश के आसार, बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है। साथ ही गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना है। वहीं रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ेगा। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दुर्ग में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री बलरामपुर में रहा।

CAPTCHA