Asli Awaz

पहले संकट से उबारा… अब फिर दिखाया भरोसा, अडानी की इन 6 कंपनियों पर दिग्‍गज निवेशक हुए फिदा!

गौतम अडानी समूह पर एक दिग्‍गज निवेशक का विश्‍वास बढ़ता जा रहा है. GQG पार्टनर्स के राजीव जैन ने एक बार फिर अडानी ग्रुप की कंपनियों में बड़ा निवेश किया है. मार्च तिमाही में GQG पार्टनर्स ने Adani Group की छह कंपनियों में अपनी हिस्‍सेदारी करीब 8,300 करोड़ रुपये या 1 अरब डॉलर बढ़ा दी है. यह पहली बार नहीं है जब इसने इतना निवेश किया है.

पहले भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जब अडानी ग्रुप के शेयर तेजी से गिरे थे. तब इस दिग्‍गज निवेशक ने अडानी ग्रुप पर भरोसा दिखाते हुए बड़ा निवेश किया था, जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई थी. अब एक बार फिर इस निवेशक ने बड़ा निवेश किया है.

GQG पार्टनर्स ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises), अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी पावर लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (Ambuja Cements) में बड़ा निवेश किया है. मार्च तिमाही के दौरान जीक्यूजी ने सबसे ज्यादा अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 2,316 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बढ़ाई है. इसके बाद अडानी पावर और अडानी एंटरप्राइसेज में 2138 करोड़ रुपये और 1555 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

CAPTCHA