Asli Awaz

मिलिए कानपुर के ‘गूगल गोल्डन बाबा’ से, कहलाते हैं चलती-फिरती सोने की दुकान, सीएम योगी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का लिया प्रण

कानपुर के रहने वाले मनोज सेंगर, जिन्हें गूगल गोल्डन बाबा के नाम से भी जाना जाता है। मनोज रोज 4 किलो वजनी सोने के आभूषण पहनते हैं। यही कारण है कि उन्हें गोल्डन बाबा कहा जाता है। हालांकि मनोज कहते हैं कि वो कभी अपने आभूषणों का वजन नहीं तोलते।उनके लिए एक सोने का कवच भी बनकर तैयार हो चुका है, हालांकि अभी वो इसे पहनते नहीं हैं।

सोना पहनने को लेकर पहले मनोज कहते थे कि वो एक क्षत्रिय हैं, और पुराने समय में जिस प्रकार क्षत्रिय अपने शरीर को सोने से ढकते थे, ये उन्हें प्रभावित करता था, इसलिए वो भी सोने के आभूषण पहनने लगे। लेकिन अब मनोज कहते हैं कि ये भगवान की मर्जी है।

कोरोना के दौर में मनोज ने सोने का एक मास्क बनवाया था, इस मास्क को लेकर भी वो चर्चा का कारण बने थे। इसके अलावा उन्होंने एक प्रण भी लिया है। मनोज के पास चांदी के जूते हैं, लेकिन उन्होंने तय किया है कि जबतक योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, वो इन जूतों को नहीं पहनेंगे।

CAPTCHA