Asli Awaz

‘तृणमूल कांग्रेस को घोषित किया जाए आतंकी संगठन’, शुभेंदु अधिकारी ने की मांग

CBI ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. इसको लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग भी की.

अधिकारी ने कहा, ‘संदेशखाली में पाए गए सभी हथियार विदेशी हैं. आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जाता है. इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी करते हैं.”

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने कहा, ‘मैं तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग करता हूं. यह राज्य एक स्वर्ग है. एगरा के खड़ीकुल में हुई घटना का ट्रेलर देखने वाले लोगों ने आज संदेशखाली में RDX और घातक हथियारों की बरामदगी की फिल्म देखी. इसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं.’

इससे पहले ED के अधिकारियों के खिलाफ हिंसा से संबंधित एक मामले में CBI ने संदेशखाली में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान CBI ने विदेशी निर्मित पिस्तौल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के राशन वितरण में करीब 10 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में जब ED की टीम शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची थी. इस दौरान स्थानीय लोगो ने ED के अधिकारियों पर हमला कर दिया था और अर्धसैनिक बलों के वाहनों को घेर लिया था.इतना ही नहीं भीड़ ने अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी.

इस हमले में ED के तीन अधिकारी घायल हो गए थे. इस मामले को लेकर लेफ्ट और BJP पार्टियों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया.

CAPTCHA