Asli Awaz

सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग के बाद अमेरिका में MDH और एवरेस्ट की होगी जांच, US फूड रेगुलेटर जुटा रहा जानकारी

सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के MDH और एवरेस्ट में कुछ मसालों को बैन करने के बाद अब अमेरिकी फूड और ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) भी इस मामले में जानकारी जुटा रहा है. FDA के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि हम MDH और एवरेस्ट को लेकर जारी रिपोर्ट्स को लेकर जागरूक हैं, और इसको लेकर ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.

हांगकांग और सिंगापुर में बैन के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI भी दोनों कंपनियों के मसालों की जांच कर रहा है. MDH और एवरेस्ट मसाले भारत में बहुत लोकप्रिय हैं और यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं.

CAPTCHA