अमेरिका में शुक्रवार को आए टॉरनेडो (बवंडर) ने भारी तबाही मचाई. पांच राज्यों में 95 से अधिक तूफानों की रिपोर्ट मिली. तूफान से सैकड़ों घर और बिल्डिंग्स जमींदोज हो गई. नेब्रास्का और आयोवा राज्य में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. नुकसान का आकलन करने में करीब 2 सप्ताह का समय लगेगा.
कई शहरों में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए. कई राज्यों में मौसम विभाग ने दो दिन के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया. ओमाहा में पुलिस के अनुसार वहां में सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए. शहर के पश्चिमी भाग एल्खोर्न में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. ओमाही शहर नेब्रास्का राज्य में है.