Asli Awaz

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED का एक और समन, 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और समन जारी किया है. अमानतुल्लाह खान को ED का समन वक्फ वोर्ड मामले में मिला है. ED ने आम आदमी पार्टी विधायक को इस मामले में 29 अप्रैल को ED हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए बुलाया है. ED अमानतुल्लाह खान से दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने AAP विधायक से इस मामले से संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने को कहा है.

इससे पहले आज ही दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली थी. कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी थी. अमानतुल्लाह को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था. अब इस मामले मे 9 मई को सुनवाई होगी.

दरअसल, अमानतुल्लाह खान को ED के समक्ष पेश होने के लिए कई बार समन जारी किया गया था, लेकिन AAP विधायक ED के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ED के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था. फिर अमानतुल्लाह ED के समक्ष पेश हुए थे. हालांकि बाद में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि अमानतुल्लाह ED के एक समन पर जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए, जबकि ED ने उन्हें पेश होने के लिए कई बार समन किया था. कोर्ट के इसी आदेश का पालन करते हुए अमानतुल्लाह आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए और पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.

इससे पहले बीते हफ्ते भी आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे थे. ओखला विधायक पर आरोप है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया है. तब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अमानतुल्लाह ED ऑफिस पहुंचे थे. दरअसल उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे शीर्ष अदालत ने खारिज कर दिया था और ED के सामने पेश होने का आदेश दिया था.

CAPTCHA