Asli Awaz

अडानी कॉनेक्स ने जुटाए ₹11,520 करोड़, अगले 3 साल में 9 नए डेटा सेंटर बनाने की कंपनी की योजना

एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और प्राइवेट डेटा सेंटर ऑपरेटर एजकॉनेक्स (EdgeConneX) के जॉइंट वेंचर (JV) अदाणीकॉनेक्स (AdaniConneX) ने 8 ग्लोबल बैंकों से फंडिंग के जरिये 144 करोड़ डॉलर यानी करीब 11,520 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि यह देश में सबसे बड़ी पर्यावरण अनुकूल फाइनेंसिंग (sustainability linked financing) है.

कंपनी ने बयान में बताया कि ‘फंडिंग की प्रारंभिक प्रतिबद्धता 87.5 करोड़ डॉलर है, जिसे 144 करोड़ डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है. इस ट्रांजैक्शन से अडाणी कॉनेक्स (AdaniConneX) के पास कंस्ट्रक्शन के लिए फंडिंग की रकम बढ़कर 165 करोड़ डॉलर हो गई है. कंपनी ने जून 2023 में 21.3 करोड़ डॉलर की लागत से पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी की शुरुआत की थी.

अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए 8 ग्लोबल बैंकों से फंड जुटाए हैं. उनमें ING Bank N.V., Intesa Sanpaolo, KfW IPEX, MUFG Bank Ltd., Natixis, Standard Chartered Bank, Societeé Generale और Sumitomo Mitsui Banking Corporation शामिल हैं.

Adani Group की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एजकॉनेक्स (EdgeConneX) के साथ बराबर की हिस्सेदारी है. यानी अदाणी कॉनेक्स अदाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी से बना जॉइंट वेंचर (JV) है.

अदाणी एंटरप्राइजेज अगले तीन साल में अपने नए डेटा सेंटर बिजनेस पर करीब 1.5 अरब डॉलर यानी करीब 150 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है. एजकॉनेक्स के साथ इसका जॉइंट वेंचर बढ़ती डिजिटल सर्विसेज की मांग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के लिए 2030 तक एक गीगावाट (GW) की कुल क्षमता वाले 9 डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है.

AdaniConneX का फिलहाल एक डेटा सेंटर चालू है, जो चेन्नई में है. कंपनी ने नोएडा और हैदराबाद इकाइयों में लगभग दो-तिहाई निर्माण पूरा कर लिया है.

इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी 26 अप्रैल को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 3,089 रुपये पर बंद हुए. इन दिनों इसके शेयरों में खासी तेजी देखने को नहीं मिल रही है. एक महीने में कंपनी के शेयर 0.45 फीसदी गिर गए हैं. हालांकि पिछले हफ्ते इनके शेयरों में थोड़ा सुधार आया. इस लिहाज से एक सप्ताह का आंकड़ा देखा जाए तो इसके शेयर 1.78 फीसदी चढ़ गए हैं.

1 साल में इसके शेयरों ने 66 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है तो लगभग इसी रफ्तार से 6 महीने का भी रिटर्न मिला है. निवेशकों को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों से 6 महीने में 37 फीसदी का रिटर्न मिला है.

CAPTCHA