Asli Awaz

फार्म हाउस में धमाका, टुकड़ों में बंटा सिर, कटा हाथ, जमीन के नीचे गाड़ा गया था विस्फोटक, 30 फीट दूर मिली लाश

छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव के डोंगरगांव में बम ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना आज सुबह की है. मृतक फर्म हाउस में मजदूरी करने पहुंचा था. इसी दौरान बोर स्टार्ट करने के लिए बटन दबाते ही जोरदार ब्लास्ट हो गया. घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, घटना राजनांदगांव के डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है. जामसरार कला गांव में संतोष वैष्णव का फार्म हाउस है. यहां पर मनेरी गांव निवासी नरेश कुमार ओटी मजदूरी करता है. रोज की तरह आज सुबह 6:30-7:00 के बीच नरेश फार्म हाउस में काम करने पहुंचा था. काम कर रहे कुछ मजदूरों से बात कर नरेश बोर को स्टार्ट करने के लिए चला गया. जैसे ही स्टार्टर के पास गया और बटन दबाया तो जोरदार ब्लास्ट हो गया.

पुलिस के मुताबिक, सब्जी में पानी देने के लिए वहां मौजूद कर्मचारी ट्यूबवेल चालू कर रहा था, तभी बटन दबते ही पंप के कंट्रोल पैनल के पास जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद मौके पर 3 फीट गड्ढा हो गया है.

बम ब्लास्ट की घटना में नरेश करीब 30 फिट दूरी पर उछलकर जा गिरा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी, सायबर टीम, डोंगरगांव थाना पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची है.

पुलिस आशंका जता रही है कि विस्फोट करने के लिए बारूद का उपयोग किया गया है, जिसे अक्सर पत्थर खदानों में विस्फोट करने के लिए किया जाता है. इसे पंप के कंट्रोल पैनल के पास जमीन में गाड़ कर रखा गया था. घटना के एक दिन पहले इसे तार के संपर्क में लाया गया इसके बाद विस्फोटक में करंट पास होते ही जोरदार धमाका हो गया.

आशंका यह भी जताई जा रही है कि फार्म हाउस मालिक को मारने की भी साजिश रची गई हो लेकिन शिकार मजदूर बन गया. यह भी बात सामने आ रही है कि रोज सुबह फार्म हाउस के मालिक का भाई वहां आता था, लेकिन घटना के दिन वह नहीं आया.

पुलिस ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि पंप हाउस की दीवार और रेलिंग में क्रेक आ गया. धमाके की गूंज काफी दूर तक गई. नरेश का एक हाथ शरीर से अलग मिला. उसके सिर के कई टुकड़े हो गए. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है. पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है.

CAPTCHA