Asli Awaz

मसालों में कीटनाशक होने के दावे को MDH ने किया खारिज, कहा- सेहत और क्वालिटी के लिहाज से उसके प्रोडक्ट्स पूरी तरह से सुरक्षित

मसालों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए जिम्मेदार कीटनाशक पाए जाने की खबरों के बाद विवाद छिड़ा हुआ है. मसाले के सबसे प्रमुख ब्रांडों में एक MDH ने जारी विवाद के बीच ग्राहकों को आश्वस्त करने का प्रयास किया है. MDH का कहना है कि उसके मसाले इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं. साथ ही उसने अपने मसालों में कीटनाशक होने के आरोपों से भी इंकार किया है.

MDH ने इस बारे में शनिवार को बयान जारी किया. कंपनी का कहना है कि उसे अभी हांगकांग या सिंगापुर के फूड सेफ्टी रेगुलेटर्स से कोई कम्युनिकेशन नहीं मिला है. दोनों देशों के रेगुलेटर्स ने स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया या घरेलू नियामक FSSAI को भी कोई टेस्ट रिपोर्ट या कम्युनिकेशन नहीं भेजा है. अपने उत्पादों में हानिकारक कीटनाशक पाए जाने के आरोपों के बारे में कंपनी ने कहा कि ये सही नहीं है. ऐसा आरोप लगाने का कोई ठोस आधार नहीं है.

यह सारा विवाद इस महीने तब शुरू हुआ, जब हांगकांग और सिंगापुर में दो भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के उत्पादों में हानिकारक कीटनाशक पाए जाने की खबरें सामने आईं. हांगकांग के सेंटर फोर फूड सेफ्टी का कहना है कि दोनों भारतीय ब्रांडों के कई प्री-पैकेज्ड स्पाइस-मिक्स उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड नामक कीटनाशक पाए गए हैं.

MDH ने इसी विवाद को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. कंपनी का कहना है कि वह स्टोरिंग से लेकर प्रोसेसिंग और पैकेजिंग तक किसी भी स्टेज में अपने उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड का इस्तेमाल नहीं करती है. कंपनी ने ग्राहकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से पालन करती है.

CAPTCHA