Asli Awaz

VIDEO: रोहतक में बेटे ने 80 साल के पिता को उतारा मौत के घाट, प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद

रोहतक जिले के चमारिया गांव में एक बेटे ने ही अपने 80 वर्षीय पिता की सिर में किसी भारी हथियार से वार कर  हत्या कर दी. हत्या की वजह प्रॉपर्टी बताई जा रही है. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चमारिया गांव के रहने वाले 80 वर्षीय चतर सिंह का अपने बेटे सत्यवान के साथ प्रॉपर्टी को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था और बार-बार इस चीज को लेकर झगड़ा होता रहता था. रविवार को झगड़ा इस कदर बढ़ा कि सत्यवान ने किसी भारी चीज से अपने पिता के सिर में कई बार कर दिए. इसके चलते चतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया. मौके पर पहुंचे DSP विद्यानंद ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते बेटे ने ही चतर सिंह की हत्या की है. फिलहाल वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक PGI भेज दिया गया है और जल्द ही आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

CAPTCHA