Asli Awaz

अलिराजपुर दुष्कर्म मामले में जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, ये थी वजह

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला लगातार जारी है. इंदौर के बाद अलीराजपुर के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि अलीराजपुर जिले के जोबाट के खट्टाली क्षेत्र से बीते दिनों हुए नाबालिग बालिका के दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसी मामले में पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जानकारी होने के बाद 28 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. इसी मुलाकात की फोटो जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया जिसके चलते पीड़ित परिवार की पहचान उजागर हो गई.

एक महिला ने जोबट पुलिस थाने में आवेदन देकर दोनों नेताओं की शिकायत की थी. प्राप्त शिकायत के आधार पर जोबट पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक के खिलाफ धारा 228ए, भादिव, 23 पॉक्सो एक्ट और 74 जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.

CAPTCHA