Asli Awaz

खंडवा: बिना इंजन दौड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, इटारसी-मुंबई रूट हुआ प्रभावित

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। यहां पर बिना इंजन के खड़ी एक मालगाड़ी ट्रैक पर अचानक चलने लगी, जिसकी वजह से मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी पर से उतर गए। इसे देखने के बाद अफरा- तफरी मच गई। हालांकि गनीमत ये रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। मालगाड़ी के डिब्बों के बेपटरी होने की वजह से घंटो तक आवागमन प्रभावित रहा।

चलने लगे डिब्बे

खंडवा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह मालगाड़ी आउटर से रेंगते हुए प्लेटफार्म नंबर छह की ओर चल पड़ी। रेलवे ट्रैक पर ट्रैक डिस्ट्रीब्यूशन के पॉइंट जुड़े नहीं होने की वजह से ज्वाइंट प्वाइंट पर आकर इसके पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

ट्रैक से डिब्बे उतरने की वजह से रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन ओ एच ई का स्ट्रक्चर डैमेज हो गया। इसकी वजह से कुछ देर तक टारसी-मुंबई रूट पूरी तरह प्रभावित हो गया।

हालांकि हादसे के बाद रेलवे स्टॅाफ तुरंत सक्रिया हो गया और मेन ट्रैक से आवागमन को प्रारंभ कर दिया। इसके बाद लाइन सप्लाई को सही करने का काम किया जा रहा है।

CAPTCHA