Asli Awaz

Gold Rate: सोना 35 फीसदी तक हो सकता है सस्ता, अब ऐसा क्यों और किसने कहा

गोल्ड की कीमत पर बड़ा अपडेट आया है. गोल्ड में भारी गिरावट आ सकती है. आज दोनों MCX और COMEX में सोना कम हुआ है. अब Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने सीएनबीसी आवाज़ को बताया कि गोल्ड और सिल्वर की पाताल लोक की चाल शुरू होगी. यानी इसमें भारी गिरावट आ सकती है. जानिए कितना सस्ता हो सकता है गोल्ड.

हाल ही में सोने की कीमत में जोरदार बढ़त आई थी. लोगों को 10 ग्राम सोना खरीदना भी बहुत महंगा लग रहा था. लेकिन बाद में सोना थोड़ा सस्ता हुआ. जानिए कि अब आने वाले समय में सोना और कितना सस्ता हो जाएगा.

COMEX पर इस साल का लो 1800 डॉलर का था और ये स्तर गोल्ड आसानी से तोड़ देगा. साल के अंत तक ये 1600 डॉलर या 1400 डॉलर प्रति औंस पर भी आ सकता है. गोल्ड की कीमत 30 फीसदी से 35 फीसदी तक गिर सकती है.

Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बताया कि शुरुआती गिरावट के बाद आज जो फ्लैगिंग पैटर्न गोल्ड में बना है. उसमें भी वापस आज नीचे का डाउनसाइड ब्रेकआउट नज़र आ रहा है. इन संकेतों से पता चलता है कि सोना पाताल की तरफ जा सकता है. सोने में 30 से 35 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है.

मालूम हो कि फिलहाल COMEX पर गोल्ड 1.12 फीसदी गिरकर 2331.40 डॉलर प्रति औंस पर था. MCX पर जून डिलीवरी वाला गोल्ड (Gold Price Today in India) 0.65 फीसदी नीचे 71136 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है.

दिल्ली में सोने का रेट – 30 अप्रैल 2024 को दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 66,690 रुपए है, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 72,740 रुपए है.

CAPTCHA