Asli Awaz

कार से जा रहे परिवार पर गिरा ट्रक, फिर लग गई आग, बहन की आंखों के सामने जिंदा जल गया भाई

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां मंगलवार सुबह तड़के 5.30 बजे एक चलती कार पर ट्रक पलट गया। हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह नीचे दब गए। कार में आग लग गई। जिससे कार के भीतर ही एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को निकाला।

बिजनौर में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार चावलों के कट्टे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह नीचे दब गए और कार में आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पांच लोगों को सुरक्षित निकाला, जबकि कार चला रहे युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

हादसा बिजनौर के शहर कोतवाली इलाके के बैराज रोड का है। जहां कार सवार इमरान रेहड़ से अपनी बहन और बीवी बच्चों के साथ हरियाणा के पानीपत जा रहा था। जैसे ही वह शहर कोतवाली के कान्हा फार्म हाउस के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहा चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर उसकी गाड़ी पर पलट गया।

CAPTCHA