Asli Awaz

निजामुद्दीन शेख ने पूनम को दी खौफनाक मौत! टैक्सी में गर्लफ्रेंड का गला घोंटा, सूटकेस में भरकर फेंका

पुलिस के मुताबिक, आरोपी निजाम ने पूनम की लाश को बोरी में डाला था. उसके दोनों पैर बंधे थे. पूनम के सिर के बाल बोरी के बाहर दिख रहे थे. मॉर्निंग वाक करने वाले लोगों को दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. बोरी खोला गया तो वो पूनम की लाश थी. पुलिस के सामने निजाम ने हैरान करने वाली वजह बताई है.

27 साल की पूनम चंद्रकांत की अदा पर निजाम फिदा रहता था. वहीं, पूनम को भी निजाम पसंद था. दोनों के बीच हर दिन मोबाइल पर घंटों बातें होती थीं. दोनों शादी कर घर बसाने का सपना देखते थे. लेकिन, जैसे-जैसे समय बीता तो इश्क में दूरियां आती गईं. दोनों में झगड़े होने लगे. फिर पूनम ने ब्रेकअप कर लिया. लेकिन निजाम पूनम के साथ ब्रेकअप के बाद आखिरी मुलाकात करना चाहता था. फिर मिलने की जगह तय हुई और दोनों एक दूसरे से मिले. लेकिन, निजाम तो सोच चुका था कि पूनम उसकी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी. फिर उसने अपनी मोहब्बत का बेरहमी से कत्ल कर दिया. मुंबई का पूनम मर्डर केस इन दिनों चर्चा में बना हुआ है.

मुंबई के मानखुर्द के साठेनगर इलाके में रहनेवाली पूनम का शव एक बोरे में मिला है. शव को टुकड़ों में काटकर बोरे में डालकर एक सुनसान जगह पर रख दिया गया था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, पूनम और आरोपी निजाम के बीच टैक्सी में झगड़ा हुआ था.

आरोपी निजाम ने पुलिस को बताया कि पूनम से ब्रेकअप के बाद आखिरी बार मिलना चाहता था. पूनम उसके साथ टैक्सी में मानखूर्द में बैठी और दोनों शहर से बाहर गए. वह रिश्ते को तोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन पूनम इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी. इसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ था.

इसके बाद निजाम ने पूनम गला घोंट दिया और मौत हो गई. निजाम ने जान-बूझकर झाड़ी में लाश को फेंका, ताकि शव मिल न सके. पहचान छुपाने के लिए शव को क्षत-विक्षत किया. पूनम की मां ने मानखुर्द पुलिस स्टेशन में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पूनम सैंडस पार्क की एक इमारत में हाउसकीपर थी. वहीं, निजाम टैक्सी ड्राइवर था. निजाम ही अपनी टैक्सी से पूनम को रोज ऑफिस तक छोड़ता था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी निजाम ने पूनम की लाश को चादर में लपेटकर प्लास्टिक की बोरी में डाला था. उसके दोनों पैर बंधे थे. पूनम के सिर के बाल बोरी के बाहर दिख रहे थे. मॉर्निंग वाक करने वाले लोगों को दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो तलाशी की, हाईवे से कुछ मीटर दूर झाड़ियों में एक बोरी दिखी. बोरी खोला गया तो वो पूनम की लाश थी. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत FIR दर्ज कर ली है.

CAPTCHA